भिवानी के बहल में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

Hardoi News
सांकेतिक फोटो

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा के भिवानी के बहल में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाब में भरे गंदे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने तीनों के शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर तीनों के शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी में लगी है।

एक दूसरे को बचाने में गई जान

बताया गया है कि गांव बहल में खाड़ी वाले तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किया गया है। फिलहाल इस तालाब में गंदा पानी भरा हुआ है। गांव के ही तीन बालक सुशील उर्फ गोलू (10), सचिन (11) और लखन (8) सोमवार सुबह तालाब के पास पगडंडी से गुजर रहे थे। इस बीच एक बालक पांव फिसलने से नीचे तालाब में गिरने लगा। दो अन्य बालक भी उसे बचाने के प्रयास में गहरे तालाब में जा गिरे। तालाब मे काफी समय से गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे वहां दलदल हो चुकी है। तीनों बच्चे पानी में गिरने के बाद दलदल में फंस गए और उपर नहीं आ पाए।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

खाड़ी वाले तालाब में बच्चों क गिरने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कुछ युवकों को रस्सी के सहारे तालाब में उतारा गया। इसके बाद तीनों बच्चों को बेसुध हालत में तालाब से बाहर निकाला गया। अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

बकरियों को लेकर गए थे

मृतक बच्चों की पहचान सुशील उर्फ गोलू, सचिन और लखन के तौर पर हुई है। तीनों ही बच्चे बहल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 4, 6 तथा 2 के विद्यार्थी थे। सुबह तालाब के खड़ी घास में बकरियों को चराने के लिए गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here