मंदिर में रहने वाले दीपक ने ही की थी पुजारी की हत्या

Kurukshetra News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र। पुलिस गिरफ्त में पुजारी हत्याकांड के आरोपी

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: जिला पुलिस ने पुजारी की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा-1 की टीम ने पुजारी की हत्या करने के आरोप में अमन निवासी सुनारिया कलां जिला रोहतक व दीपक कुमार, दिगम्बर जैन मंदिर हॉल वासी गणेश कॉलोनी थानेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की गई है।Kurukshetra News

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 3 अप्रैल को थाना केयूके में दिए अपने बयान में दान सिहं उर्फ दीनेश निवासी सल्ली जिला चम्पावत उतराखण्ड ने बताया कि वह पिछले 4 सालो से यहां दिगम्बर जैन मन्दिर कुरुक्षेत्र मे अपने परिवार सहित बतौर चौंकीदार का काम करता है। इसी मन्दिर मे पुजारी का काम पंडित हुकुम चन्द जैन निवासी लार जिला टिकमगढ मध्य प्रदेश उम्र करीब 75 साल करता है जो इसी मन्दिर मे बनी धर्मशाला मे उसके साथ रहता था।

2 अप्रैल की रात्रि को वह अपने परिवार के साथ अलग कमरे मे व पुजारी हुकम चन्द अपने अलग कमरे मे सो गए थे। जब वह सुबह करीब 4 बजे उठा और पुजारी हुकम चन्द के कमरे मे गया तो देखा कि हुकम चन्द मृत अवस्था मे अपने तख्त पर पडा था। हुकुम चन्द तख्त पर आधा उपर व आधा नीचे लटका पडा था और गर्दन से खुन बह रहा था। जिस सूचना पर मौका पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची तथा छानबीन की गई व आवश्यक करवाई की गई।

आरोपी पुजारी से रखता था रंजिश | Kurukshetra News

जानकारी देते हुए अपराध शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुकुम चन्द से रंजिश रखता था। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक आरोपी दीपक का परिवार दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में ही रहता था। पुजारी हुकुम चन्द के कहने पर संस्था ने आरोपी दीपक और उसके परिवार को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया था आरोपी इसी बात से मंदिर के पुजारी से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने अमन वासी सुनारिया रोहतक के साथ मिलकर पुजारी की हत्या कर दी। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– बिहार के गया में एक प्रत्याशी ऐसा भी: चंदा मांग कर अपनी किस्मत आजमा रहे ‘मिस्टर डोनेशन’