CDS Exam Topper 2025: दीपेंद्र सिंह धामी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, सीडीएस परीक्षा में हासिल किया 48वीं रैंक

CDS Exam Topper

Uttarakhand CDS Exam Result: खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के टेड़ाघाट गांव के निवासी दीपेंद्र सिंह धामी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रतिष्ठित सीडीएस (कॉमन डिफेंस सर्विस) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की। उनकी उपलब्धि से पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। CDS Exam Topper

मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र ने बताया कि परीक्षा अच्छा गया था, लेकिन इतनी ऊँची रैंक की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए, तो सफलता निश्चित है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने परिवार को दिया।

दीपेंद्र के पिता राम सिंह धामी उत्तराखंड क्रांति दल के उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष हैं, जबकि माता प्रेमावती धामी गृहिणी हैं। उनकी बड़ी बहन कनिका धामी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने चारुबेटा स्थित स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल से प्राप्त की और वर्तमान में वे खटीमा महाविद्यालय में एमए (राजनीतिक शास्त्र) के विद्यार्थी हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ दीपेंद्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य हैं और महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, किंतु चुनाव निरस्त होने से यह सपना अधूरा रह गया। उल्लेखनीय है कि सीडीएस परीक्षा में यह उनका तीसरा प्रयास था; इससे पहले वे दो बार अलग-अलग चरणों में असफल रहे थे। CDS Exam Topper

Uttar Pradesh: अब विधानसभा की आवाज़ जनता तक गूंजेगी! यूपी विधानसभा में एआई तकनीक शुरु