Dehradun-Meerut Highway: देहरादून-मेरठ हाईवे खुला, यात्रियों को बड़ी राहत, सफर हुआ आसान और तेज

Dehradun-Meerut Highway
Dehradun-Meerut Highway: देहरादून-मेरठ हाईवे खुला, यात्रियों को बड़ी राहत, सफर हुआ आसान और तेज

Dehradun-Meerut Highway: देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 11 जुलाई से दून-दिल्ली राजमार्ग अब पूरी तरह से खुल गया है। इससे पहले इस हाईवे के शुरू होने से न केवल सफर का समय घटा है, बल्कि सड़क यात्रा अब अधिक सुरक्षित और सुगम हो गई है। करीब 210 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर अब देहरादून से मेरठ तक का सफर महज 3 से 3.5 घंटे में तय किया जा सकता है, जो पहले 5 से 6 घंटे तक लगते थे। हाईवे पर बने नए फ्लाईओवर, टनल्स और चौड़ी सड़कों ने पूरे रूट को एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस में बदल दिया है।

यात्रियों में उत्साह, स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा | Dehradun-Meerut Highway

हाईवे खुलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए यह हाईवे एक बूस्टर का काम करेगा, जिससे देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश जैसे हिल स्टेशनों तक पहुंचना अब पहले से कहीं आसान हो गया है।

व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विशेषज्ञों का मानना है कि इस हाईवे से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि इससे क्षेत्रीय व्यापार, कृषि परिवहन और पर्यटन उद्योग को भी नई रफ्तार मिलेगी। वहीं दून-दिल्ली मार्ग के सुचारू होने के साथ ही दून-हल्द्वानी व दून-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ मार्ग भी बुधवार की शाम सुचारू हो गया। कांवड़ यात्रा के कारण हरिद्वार में मार्ग बंद होने के कारण दून से हल्द्वानी व मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें दून से देवबंद-मुजफ्फरनगर-जानसठ होकर जा रही थी।