अभी कुछ दिन और लगेंगे दिल्ली AIIMS का सर्वर सुचारू रूप से चलने में

AIIMS Server Hacking

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कहा है कि सर्वर डाउन की समस्या दूर करने के लगातार प्रयास हो रहे हैं और इसके सुचारू रूप से कार्य करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। एम्स ने जारी एक बयान में कहा कि एम्स के सर्वर में तकनीकी खामी है जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं। नष्ट हुए डेटा को पुन: प्राप्त करने के प्रयास किया जा रहा हैं और सर्वर की सफाई की जा रही है। सर्वर को सुचारू रूप से काम करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। एम्स का कहना है कि अस्पताल में ओपीडी, रोगियों की भर्ती, छुट्टी, जांच परीक्षण और प्रयोगशाला तथा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया भौतिक रुप से संपन्न की जा रही है।

क्या है मामला

दिल्ली एम्स में दैनिक कामकाज से संबंधित सर्वर पिछले छह दिन से डाउन है। इस कारण से आॅनलाइन कामकाज नहीं हो पा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित- प्रचारित सर्वर डाउन मामले में फिरौती मांगें जाने से संबंधी समाचार पूरी तरह से गलत हैं। हैकरों ने किसी भी फिरौती की मांग नहीं की है। एम्स सर्वर डाउन होने की जांच इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्राटैजिक आॅपरेशन शाखा ने फिरौती और साइबर हमले का मामला दर्ज किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here