नई दिल्ली। आईपीएल में आज रात दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड ‘अरुण जेटली स्टेडियम’ में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चार साल से इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर टी20 मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
टॉस जीतने वाली टीम के पास मैच जीतने के मौके ज्यादा होंगे
अरुण जेटली स्टेडियम में 2019 से अब तक कुल 31 टी20 मैच खेले गए हैं। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। बाकी दो मैच टाई रहे। आज के मैच में भी यही सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां जरूर पीछा करना चाहेगी। तो कहा जा सकता है कि यहां टॉस बॉस होगा और टॉस जीतने वाली टीम के पास मैच जीतने के मौके ज्यादा होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















