दिल्ली और पंजाब पुलिस ने पांच वांछित गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

Amritsar News
Sanketik Photo

भोगपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान में भोगपुर के चक्क जंडू गांव से पांच गैंगस्टरों को आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के भोगपुर में गांव चक्क जंडू में गैंगस्टर छिपे हुए हैं और उनके पास काफी मात्रा में हथियार भी हैं। दिल्ली पुलिस ने जालंधर की पुलिस के साथ मिलकर सुबह पांच बजे गांव में रेड की। पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने पहले दो गैंगस्टरों को पेट्रोल पंप के पास एक बंद मकान से गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस को आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। वहीं उन्हें सूचना मिली थी कि यहां से भाग कर तीन से चार गैंगस्टर खेतों में भी छिपे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही खेतों और गांव को चारों तरफ से घेर लिया। सात घंटे तक चले इस आप्रेशन के बाद पुलिस ने खेतों से भी तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खेतों से गैंगस्टरों की तलाश के लिए ड्रोन की भी सहायता ली।

क्या है मामला

जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वर्णदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है। उन्होंने कहा, ‘शुरूआती गुप्त सूचना फिल्लौर एसएचओ इंस्पेक्टर सुरिंदर से मिली। दिल्ली पुलिस को भी सूचना थी कि आपराधिक मामलों में उनके द्वारा वांछित कुछ आरोपी गांव में छिपे हुए हैं। मंगलवार सुबह संयुक्त छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग भी की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से कुछ अमृतसर के हैं, जबकि अन्य जालंधर के हैं। जिस घर में गैंगस्टर छिपे थे, वह खाली था और कथित तौर पर एक एनआरआई का था। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान सुरिंदर सिंह मिलियां, संदीप सिंह उर्फ साबी धीरपुर, मनप्रीत कानूपुर काले अमृतसर व लवप्रीत सिंह धनपुर काले अमृतसर के तौर पर हुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here