Crypto Investment: क्रिप्टो निवेश में दिल्ली-एनसीआर की बादशाहत कायम

New Delhi
New Delhi: क्रिप्टो निवेश में दिल्ली-एनसीआर की बादशाहत कायम

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Crypto Investment News: क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म क्वाइनस्विच ने बुधवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर देश के क्रिप्टो निवेश परिदृश्य में लगातार अग्रणी बना हुआ है। क्वाइनस्विच की यहाँ जारी रिपोर्ट ह्यइंडिया क्रिप्टो पोर्टफोलियो: हाउ इंडिया इन्वेस्ट्सह्ण के 2025 की दूसरी तिमाही के संस्करण में कहा गया है कि क्रिप्टो निवेश के मामले में दिल्ली-एनसीआर देश में शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद क्रमश: बेंगलुरु और मुंबई का स्थान है। देश के कुल क्रिप्टो निवेश का 26.6 प्रतिशत इन्हीं तीनों महानगरों से आता है।

क्वाइनस्विच के उपाध्यक्ष बालाजी श्रीहरि ने कहा, ह्लसाल 2025 की दूसरी तिमाही क्रिप्टो के लिए वैश्विक स्तर पर विशेष रही, और भारत भी इससे अछूता नहीं है। बिटकॉइन का 1,23,000 डॉलर से ऊपर जाना, पश्चिमी देशों में नीति परिवर्तन और निवेशकों का बढ़ता विश्वास, इन सबसे भागीदारी में जबरदस्त उछाल लाया है। भारत में क्रिप्टो अब स्पष्ट रूप से मुख्यधारा में आ चुका है, और अधिकांश निवेशक वॉलेट्स का लाभ में होना इस प्रणाली की मजबूती को दशार्ता है। भारतीय निवेशक बिटक्वाइन (बीटीसी) और एथेरियम (ईटीएच) जैसे ब्लू-चिप एसेट्स से लेकर मीम और गेमिंग टोकन जैसे साहसिक निवेशों तक संतुलित पोर्टफोलियो बना रहे हैं। यह रफ्तार वास्तविक है, क्रिप्टो को अपनाने की गहराई बढ़ रही है, और यही देश को दुनिया के सबसे गतिशील क्रिप्टो बाजारों में से एक बना रहा है। New Delhi

कंपनी ने बताया कि दो करोड़ से अधिक उपयोगकतार्ओं से फीडबैक के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गयी है। इसमें बताया गया है कि देश के कुल क्रिप्टो निवेश में दिल्ली-एनसीआर की भागीदारी 14.6 प्रतिशत है। दिल्ली के 62.44 प्रतिशत निवेशक पोर्टफोलियो वर्तमान में लाभ में हैं, जो इसके संतुलित और रणनीतिक निवेश दृष्टिकोण को मजबूत करता है। दिल्ली के क्रिप्टो निवेशक स्थिरता को प्राथमिकता देते हैं। उनके लगभग 63 प्रतिशत पोर्टफोलियो ब्लू-चिप और लार्ज-कैप एसेट्स में आवंटित हैं। मिड-कैप टोकन का हिस्सा 30.37 प्रतिशत और स्मॉल-कैप का 6.75 प्रतिशत है। टोकन श्रेणी में लेयर-1 टोकन में 35.05 प्रतिशत निवेशक हैं।

इसके बाद मीम क्वाइन 19.81 प्रतिशत और डिफाई टोकन 14.73 प्रतिशत पर हैं। आयु समूह में 35 वर्ष से कम उम्र के निवेशक क्रिप्टो अपनाने में सबसे आगे हैं, जो कुल उपयोगकर्ता आधार का 71.7 प्रतिशत हैं। इनमें भी 44.4 प्रतिशत उपयोगकर्ता 26 से 35 वर्ष के और 27.3 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष के हैं। कुल निवेशकों में 12.02 प्रतिशत महिलाएँ हैं। बिटकॉइन सबसे पसंदीदा क्रिप्टो एसेट बना रहा, जिसमें 6.5 प्रतिशत निवेशकों ने रुचि दिखाई। इसके बाद डॉजकॉइन और एथेरियम का स्थान रहा। New Delhi

यह भी पढ़ें:– BSNL News: बीएसएनएल को बड़ा झटका, सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान