Delhi Air Pollution: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में बायु गुणवत्ता बुधवार को भी अत्यंत चिंताजनक स्तर पर दर्ज की गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) निगरानी पोर्टल के अनुसार प्रातः 9 बजे AQI स्तर 371 अंक पर रहा, जो “अत्यंत दूषित” श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इसी समय यह आंकड़ा 420 था। Delhi Pollution
बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता का स्तर भी प्रभावित दिखाई दिया। अनेक क्षेत्रों में घना, विषैली धुंध का आवरण छाया रहा, जो अब शीत ऋतु का सामान्य दृश्य बन चुका है। राजधानी में कई सप्ताहों से प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है तथा मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा की कोई संभावना नहीं दिख रही, जिससे राहत की उम्मीद कम है। Delhi Air Pollution
इस परिस्थिति के बीच नागरिकों के लिए एक राहतपूर्ण तथ्य यह है कि इथियोपिया स्थित हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठे राख के बादल ने यहां की वायु गुणवत्ता को अतिरिक्त रूप से प्रभावित नहीं किया। प्रारंभिक आशंका व्यक्त की गई थी कि यह राख दिल्ली के वातावरण को और भी खराब कर सकती है, किंतु मौसम विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया कि यह बादल ऊपरी वायुमंडल से होकर गुज़रा और पृथ्वी की सतह पर किसी प्रकार का खतरा नहीं उत्पन्न हुआ। अब यह बादल उत्तर भारत से हटकर चीन की दिशा में जा चुका है। Delhi Pollution
वायु प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार | Delhi Pollution
यद्यपि AQI “अत्यंत दूषित” श्रेणी में बना रहा, किंतु बुधवार की सुबह PM 2.5 के स्तर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। मंगलवार के 278 की तुलना में यह घटकर 232 पर आ गया। इसी प्रकार PM 10 का स्तर भी 371 से घटकर 282 पर पहुंचा। इसके बावजूद दोनों ही प्रदूषक तत्व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से कई गुना अधिक हैं, जहां सुरक्षित स्तर PM 2.5 के लिए 15 μg/m³ तथा PM 10 के लिए 45 μg/m³ माना गया है।
- पड़ोसी गुरुग्राम में बुधवार प्रातः 9 बजे AQI स्तर 365 रहा, जो मंगलवार के 371 की तुलना में थोड़ा सुधरा है।
- नोएडा में स्थिति अधिक खराब रही, जहां AQI स्तर 390 दर्ज हुआ—हालांकि यह मंगलवार के 431 से कुछ कम है।
- सबसे चिंताजनक स्थिति ग्रेटर नोएडा में देखने को मिली, जहां प्रदूषण स्तर 440 अंक पर स्थिर रहा, जो बेहद खतरनाक माना जाता है। Delhi Pollution















