IMD Monsoon Alert: आंधी-तूफान के लिए रहे तैयार, दिल्ली-एनसीआर! आईएमडी का अलर्ट जारी!

Today’s weather Delhi NCR: नई दिल्ली। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार, 6 जुलाई की भोर में दिल्ली‑एनसीआर में हल्की वर्षा दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज के दिन के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए आँधी‑तूफ़ान एवं बिजली गिरने की सम्भावना जताई है। IMD Monsoon Alert

आईएमडी दिल्ली की 5 जुलाई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजधानी में आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा तथा आगामी दो दिनों तक हल्की‑मध्यम वर्षा के साथ गरज‑चमक के दौर सम्भव हैं। जनपथ से ली गई तसवीरों में भी प्रातःकालीन वर्षा देखने को मिली।

आरएमसी ने प्रातः 11 बजे ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर चेतावनी जारी करते हुए बताया कि करनाल (हरियाणा) और गंगोह, शामली, बड़ौत, बाग़पत, खेकड़ा (उत्तर प्रदेश)  क्षेत्र में हल्की‑मध्यम बारिश, हल्की आँधी तथा बिजली गिरने के आसार हैं। अगले दो घण्टों में मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, ग़ाज़ियाबाद और ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली‑एनसीआर के अनेक हिस्सों में फुहारें पड़ सकती हैं। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 33‑35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26‑28 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। आगामी चार‑पाँच दिनों तक रुक‑रुक कर वर्षा जारी रह सकती है, जिससे उमस में कुछ कमी आने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार समुद्र‑तल पर सक्रिय मानसून द्रोणिका (ट्रफ) सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा होते हुए दक्षिण‑पूर्व दिशा में बंगाल की उत्तरी‑पूर्वी खाड़ी तक امتारित है। इसके साथ‑साथ हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी पंजाब के ऊपर लगभग 1.5 किमी ऊँचाई पर एक ऊपरी‑हवाई चक्रीय परिसंचरण स्थित है, जो नमी और बादलों की निरन्तर आपूर्ति कर रहा है।

शेष भारत के लिए चेतावनी | IMD Monsoon Alert

रेड अलर्ट: 6 जुलाई को हिमाचल प्रदेश तथा मध्य महाराष्ट्र (घाट क्षेत्र) में अलग‑अलग स्थानों पर अत्यन्त भारी वर्षा ( 21 सेमी) की सम्भावना।

ऑरेंज अलर्ट: हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखण्ड तथा पश्चिम बंगाल—इन नौ राज्यों में कहीं‑कहीं बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान। आईएमडी ने नागरिकों को सलाह दी है कि आवश्यक सावधानी बरतें, जलभराव‑प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और बिजली कड़कने के समय खुले स्थानों में न ठहरें। IMD Monsoon Alert

‘Pradhanmantri chai wala’: मुजफ्फरनगर का ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ आया चर्चा म…