Delhi Encounter: बवाना हत्याकांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Delhi Encounter News

Bawana murder case: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बवाना हत्याकांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पूर्व बवाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी मनजीत महल के भांजे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दीपक की बेटी भी घायल हुई थी। Delhi Encounter News

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के रोहिणी सेक्टर-34 स्थित मुनक नहर के समीप इन अपराधियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू तथा वेंकट गर्ग गिरोह के शार्प शूटर इस क्षेत्र में छिपे हुए हैं। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय और सोमबीर नामक दोनों बदमाशों की घेराबंदी की।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पुलिस दल ने दोनों अपराधियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, किंतु उन्होंने पुलिस पर पांच राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए। गोली उनके पैरों में लगी, जिसके बाद उन्हें काबू में ले लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हिसार और चंडीगढ़ निवासी के रूप में हुई

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हरियाणा के हिसार जिले स्थित खेड़ी जलीब गांव निवासी सोमबीर उर्फ चीनू और चंडीगढ़ की भास्कर कॉलोनी निवासी विजय के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौलें और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि सोमबीर पर दीपक की हत्या और उसकी बेटी को गोली मारने का आरोप है। वहीं विजय पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और अन्य अपराधियों की सहायता करता रहा है।

उल्लेखनीय है कि दीपक का संबंध ट्रेडिंग व्यवसाय से था और वह प्रतिदिन की भांति सुबह की सैर पर निकले थे। उसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। मौके पर ही दीपक की मृत्यु हो गई थी, जबकि उनकी बेटी के हाथ में गोली लगी थी। पुलिस का मानना है कि यह घटना दो गिरोहों के बीच आपसी रंजिश का परिणाम है। दीपक का संबंध मनजीत महल गिरोह से था, जिसकी लंबे समय से नंदू गैंग से दुश्मनी चल रही है। पकड़े गए दोनों अपराधियों के भी नंदू गिरोह से संबंध होने की पुष्टि हुई है। Delhi Encounter News

Sachin Nag: पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए 10 वर्षीय सचिन गंगा में कूद पड़े और आज भारत के सबसे बड…