Babbar Khalsa terrorist arrest: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान आकाशदीप नामक युवक के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से की गई। 22 वर्षीय आकाशदीप, पंजाब के अमृतसर जिले का निवासी बताया जा रहा है। Delhi Police Special Cell
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आकाशदीप पर पंजाब के बटाला शहर में हुए ग्रेनेड हमले में हमलावरों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने का आरोप है। साथ ही, उस पर हथियारों की तस्करी से जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है। स्पेशल सेल की जानकारी के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के माध्यम से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सक्रिय आतंकियों के संपर्क में था।
यह गिरफ्तारी एक लम्बे समय से चल रही जांच का परिणाम
स्पेशल सेल के उपायुक्त (DCP) अमित कौशिश ने जानकारी दी कि यह गिरफ्तारी एक लम्बे समय से चल रही जांच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को बटाला में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर ली थी और इसके साथ ही दिल्ली पर हमले की धमकी भी दी गई थी। तभी से स्पेशल सेल सतर्क हो गई थी और इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही थी।
जांच के दौरान सुराग मिलने पर पुलिस ने आकाशदीप की गतिविधियों पर नजर रखी। शुरू में वह गुजरात के सूरत शहर में छिपा था, लेकिन बाद में वह अपनी पहचान छिपाने के लिए इंदौर आ गया। यहाँ वह एक निर्माण स्थल पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहा था, ताकि आम लोगों के बीच घुलमिलकर खुद को सुरक्षित रख सके।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ‘ऑपरेशन सेल’ नामक एक विशेष इकाई का गठन किया है, जो इस प्रकार के आतंक संबंधी मामलों की अलग से जांच करेगी। डीसीपी कौशिश के अनुसार, इस यूनिट का उद्देश्य देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले ऐसे खतरों को समय रहते पहचान कर निष्क्रिय करना है। Delhi Police Special Cell
Gold News: इंदौर में गुजरात के व्यापारी का 4.80 करोड़ का सोना लेकर उसका ड्राइवर फरार