सांसद से दुर्व्यवहार के आरोपी एडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Kairana
Kairana: सांसद से दुर्व्यवहार के आरोपी एडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग

उत्तर रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मेहरबान कुरैशी एडवोकेट ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजा शिकायती-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: उत्तर रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मेहरबान कुरैशी एडवोकेट ने देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को शिकायती-पत्र भेजा है। उन्होंने कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के साथ में दुर्व्यवहार करने के आरोपी एडीएम प्रशासन सहारनपुर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana

जनपद न्यायालय शामली ऐट कैराना में वकालत करने वाले कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी एडवोकेट मेहरबान कुरैशी ने देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि विगत एक जुलाई को कैराना लोकसभा क्षेत्र से सांसद इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्षा शमा परवीन के सामने आ रही जनसरोकार से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराने के लिए एडीएम प्रशासन सहारनपुर के कार्यालय में गई थी। पूर्व में सूचित किये जाने के बावजूद एडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नही मिले और न ही उन्होंने सांसद इकरा हसन की कॉल रिसीव की।

करीब दो-तीन घंटे की प्रतीक्षा कराने के बाद एडीएम अपने कार्यालय पर पहुंचे। नगर पंचायत अध्यक्षा ने जैसे ही अपनी बात उनके समक्ष रखी, तभी पूर्वाग्रह से ग्रस्त एडीएम ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जब सांसद ने हस्तक्षेप करना चाहा तो एडीएम ने उनके साथ में भी दुर्व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया। पत्र में कहा गया है कि एडीएम ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनप्रतिनिधि के साथ अनुशासनहीन आचरण किया है। ऐसे में आरोपी एडीएम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाया जाना अति आवश्यक है। Kairana

यह भी पढ़ें:– मुकंदपुर खेड़ी में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर