किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। गंग कैनाल लिंक चैनल (Gang Canal Link Channel) की सफाई करवा इस शुरू करने की मांग के संबंध में संगरिया पंचायत समिति के सदस्य विक्रम सिंह कलहरी के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विक्रम सिंह कलहरी के अनुसार जब कभी आईजीएनपी में पानी की मात्रा बढ़ जाती है और हनुमानगढ़ जिले में पानी की आवश्यकता नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में जल संसाधन विभाग की ओर से हरिके हैड से पानी रोका जाता है। लेकिन गंग कैनाल लिंक चैनल के चलने से हरिके हैड से पानी नहीं रोकना पड़ेगा। Hanumangarh News
अतिरिक्त पानी इस लिंक चैनल के माध्यम से इसमें छोड़ा जा सकता है ताकि किसानों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस नहर की सफाई नहीं होने की वजह से झाड़-झंखाड़ व झाड़ियां खड़ी हैं। यह नहर नशेड़ियों का भी अड्डा बन चुकी है। दोनों साइड की पटरियां खराब हो चुकी हैं। इसमें बारिश के कारण कट लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई बार किन्हीं परिस्थितियों के चलते आईजीएनपी को बंद करना पड़ सकता है तो उस समय अगर लिंक चैनल सही हो तो उसको बंद न कर उस पानी को इसमें डायवर्ट किया जा सकता है। इससे पानी हरिके पर रुकेगा भी नहीं और इस लिंक चैनल के माध्यम से किसानों को उसका फायदा भी मिलेगा।
कुछ एरिया अनकमाण्ड की श्रेणी में आता है
अगर इस लिंक चैनल में पानी चलेगा तो यहां दोनों साइड में राजस्थान और पंजाब के किसानों के ट्यूबवैल हैं। इससे वह ट्यूबवैल का पानी बदलेगा नहीं अथवा खराब नहीं होगा तथा पानी रिचार्ज होता रहेगा। इससे किसानों की जमीनों और फसलों को फायदा पहुंचेगा। लिंक चैनल में अगर पानी छोड़ा जाएगा और इसमें जो पानी स्टोर रहेगा उससे किसान लिफ्टिंग कर अपने खेत में पानी लगा सकेंगे। क्योंकि साथ लगते खेतों में पानी की समस्या है और कुछ एरिया अनकमाण्ड की श्रेणी में आता है।
इसलिए किसान अगर लिफ्टिंग कर अपनी जमीन में पानी लगाएगा तो उसकी फसल भी होगी और पानी का उपयोग भी हो जाएगा और पीछे पानी खराब भी नहीं होगा। इस लिंक चैनल में अतिरिक्त पानी चलाने से पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में भी फायदा होगा। विक्रम सिंह कलहरी ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि लिंक चैनल और नहर का निरीक्षण किया जाए ताकि इसकी सही स्थिति का पता चल सके। लिंक चैनल की सफाई करवाने के साथ आईजीएनपी पर बने लिंक को भी सही करवाया जाए। इन समस्याओं को संज्ञान में लेकर जिला स्तर, राज्य और केन्द्र सरकार स्तर पर समाधान किया जाए ताकि किसानों को उसका फायदा मिल सके। Hanumangarh News
Dowry Case: दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट, कस्सी से किया वार