गांव आलमगढ़ के वाटर वर्क्स की सफाई करवाने की मांग

Abohar News
वाटर वर्क्स में उगी घास-फुस और झाड़ियां, डिग्गी में दूषित पेयजल।

जहरीले जीव-जंतुओं का घर बना ‘वाटर वर्क्स’ | Abohar News

  • गांववासी दूषित जल पीने को मजबूर, वाटर वर्क्स कर्मचारी भी भय के माहौल में

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल के गांव आलमगढ़ (Alamgarh) में बने वाटर वर्क्स में पिछले लंबे समय से साफ सफाई का कार्य न होने के कारण पूरे वाटर वर्क्स में घास-फुस एवं झाड़ियों की भरमार है और जहरीले जीव-जंतु पानी की डिग्गियों में पैदा हुए पड़े है। Abohar News

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव वासियों मनोहर लाल जलंधरा, मनीष कुमार, महेंद्र कुमार, लालचंद, राजू, मोहन लाल, सुनील कुमार, सोनू, राधेश्याम, गोपी, संदीप कुमार, नरेश कुमार, महावीर कुमार, गुलाब सिंह आदि ने बताया कि मौजूदा पंचायत के कार्यकाल के समय एक बार भी वाटर वर्क्स की सफाई का कार्य नहीं किया गया जिस कारण वाटर वर्क्स में घास-फुस-झाड़ियों की भरमार हुई पड़ी है। जहरीले जीव-जंतु वाटर वर्क्स में पैदा हो गए है। जिस कारण कई मर्तबा पानी की मोटर चलाने वाले वाटर वर्क्स कर्मचारी को भी भय के माहौल में पानी की सप्लाई शुरू करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि गोह जैसे जहरीले जीव वाटर वर्क्स की डिग्गियों में पैर पसारे देखे जा सकते है। Abohar News

उन्होंने मांग की है कि मौजूदा सरपंच एवं पंचायत वाटर वर्क्स की साफ सफाई का कार्य करवाए ताकि लोगों के घरों में शुद्ध पीने के पानी की सप्लाई हो सके। गांव के बाशिंदों ने बताया कि बीते पांच वर्षों के दौरान पंचायत द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया है। पानी की डिग्गियों की भी साफ सफाई का कार्य किए को कई वर्ष हो गए है। गांव वासियों ने जिला प्रशासन से गांव की इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ताकि वाटर वर्क्स कर्मचारी में फैले जहरीले जीव जंतु के दूषित जल से कही भविष्य में गांव में महामारी न फैल सके। Abohar News

यह भी पढ़ें:– सुरक्षा सेवा भर्ती शिविर अगौता ब्लॉक में गुरुवार को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here