दहेज की मांग, विवाहिता को मासूम बेटे सहित निकाला घर से

Hanumangarh News
दहेज की मांग, विवाहिता को मासूम बेटे सहित निकाला घर से

हनुमानगढ़। दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर विवाहिता व उसके मासूम बेटे को घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में विवाहिता के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार शिवलाल (34) पुत्र मोटूराम नायक निवासी गांव खोथांवाली ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बहन मैना की शादी करीब चार साल पहले संदीप पुत्र वीरूराम निवासी खाटवा तहसील अबोहर जिला फाजिल्का, पंजाब के साथ की थी। लेकिन शादी के कुछ समय पश्चात ही संदीप ने उसकी बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट व गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। सोमवार को संदीप ने मैना व उसके पुत्र को दहेज को लेकर मारपीट व गाली-गलौच कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। तफ्तीश थाना प्रभारी एसआई राकेश सांखला कर रहे हैं। Hanumangarh News

Drug smugglers arrested: नशे की बड़ी खेप बरामद, तीन नशा तस्कर गिरफ्तार