भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
हनुमानगढ़। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने जीडीसी (सेमलाना की गंग नहर शाखा) की शेष लाइनों का पक्का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग उठाई है। इस संबंध में बिश्नोई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने जल संसाधन विभाग उत्तर खण्ड हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी के माध्यम से सीएम को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि क्षेत्र में 42 आरडी से 158 आरडी तक का भाग अब तक पक्का नहीं हो पाया है, जिसके कारण लगातार जल प्रवाह होने से आसपास के खेतों में पानी भर जाता है। इससे हजारों किसानों की भूमि बंजर हो गई है और फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। Hanumangarh News
सेमलाना की यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, और जल की बर्बादी के साथ-साथ सिंचाई व्यवस्था भी बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जीडीसी (सेमलाना की गंग नहर शाखा) की शेष लाइनों का पक्का निर्माण शीघ्र किया जाए तो किसानों को राहत मिल सकेगी और जल का सक्षम उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। बिश्नोई ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र आवश्यक राशि का प्रावधान करेंगे। बिश्नोई ने सेमलाना क्षेत्र की पक्की लाइनों के लिए 325 करोड़ की राशि का प्रावधान एवं स्वीकृति प्रदान करने पर पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। Hanumangarh News















