मुनीम मंसूरी नामक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर संचालित परमार्थ समिति कैराना-2 समूह में टिप्पणी करके पुलिस के खुलासे पर उठाया सवाल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर संचालित ग्रुप में दो माह पूर्व खेत पर हुई किसान देवेंद्र उर्फ देवी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। व्यक्ति ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हत्याकांड में निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने का आरोप लगाया है। Kairana News
सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप पर संचालित परमार्थ समिति कैराना-2 नामक समूह में मुनीम मंसूरी नामक आईडी से टिप्पणी की गई है, जिसमें कहा गया है कि ‘देवी गुज्जर कांड की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, दो माह से बेगुनाह जेल में है, आज तक उसका खुलासा नही हुआ।’ युवक द्वारा उक्त टिप्पणी दो दिन पूर्व कस्बे के कांधला मार्ग पर आम के बाग में हुई युवक के हत्या के खुलासे को लेकर डाली गई पोस्ट पर की गई है। वहीं, युवक की टिप्पणी से किसान देवेन्द्र उर्फ देवी हत्याकांड का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। युवक की टिप्पणी ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। Kairana News
हत्याकांड के खुलासे पर क्षेत्र में फिर से नई बहस छिड़ने की संभावना है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि हत्या की घटना में नामजद आरोपियों को जेल भेजा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की गई है। विदित रहे कि विगत नौ जून को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने खेत में चारपाई पर बैठा था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने हत्याकांड के खुलासे को एसओजी व सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें लगाई थी।
मृतक के पुत्र सुनील ने यूसुफ निवासी मोहल्ला रोड की जोहड़ी शामली, तनवीर निवासी मोहल्ला अंसारियान, मोहम्मद मौमीन निवासी मोहल्ला आलकलां व भूरा निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द कस्बा कैराना के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्याकांड में नामजद कराए गए मौमीन, भूरा व यूसुफ को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कल्पना स्कूल की खो- खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर मे रजत पदक पर किया कब्जा