नगर के मोहल्लों में विद्युत पोल व लाइनें स्थापित कराने की मांग

Kairana
Kairana: नगर के मोहल्लों में विद्युत पोल व लाइनें स्थापित कराने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में विद्युत पोल व लाइनें स्थापित कराए जाने की मांग की है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मामले से सम्बंधित प्रार्थना-पत्र दिया है। Kairana

शनिवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि कस्बे के तीतरवाडा मार्ग, मोहल्ला अफगानान में स्थित नवाब तालाब के निकट एवं भारत बैंक्विट हॉल के सामने गली में अनेक स्थानों पर विद्युत खंभे तथा लाइनें न होने के कारण स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। Kairana

मोहल्ला अफगानान में बांस के सहारे विद्युत लाइन की अस्थाई व्यवस्था की गई है, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है। मामले के सम्बंध इससे पूर्व विगत 19 मई को भी एसडीएम को संबोधित प्रार्थना-पत्र तहसीलदार कैराना को देकर व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई थी, जिस पर आजतक कोई सुनवाई नही हुई। पत्र में समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की गई है। इस दौरान कुर्रत मेहदी, जौहर अली, फैसल, सुहैल, शाहजान, लुक़मान-उल-हक़ मौजूद रहे। Kairana

यह भी पढ़ें:– भविष्य निधि के लिए चक्कर कटा रहा बाबू, सीडीओ से शिकायत