भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। सादुल ब्रांच और करणी ब्रांच की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) यानि डीपीआर बनवाकर पुननिर्माण करवाने की मांग को लेकर भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को भाखड़ा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जल संसाधन उत्तर खण्ड हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी को ज्ञापन सौंपा। किसान प्रतिनिधि प्रो. ओम जांगू ने बताया कि विगत दिनों रेगुलेशन को लेकर सिंचाई विभाग में बैठक हुई। इसमें भाखड़ा की दोनों शाखाओं सादुल ब्रांच और करणी ब्रांच में अतिरिक्त पानी चलाने का मुद्दा उठाया गया लेकिन विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि दोनों नहरें इस समय जर्जर हालात में हैं और अतिरिक्त पानी चलाना मुश्किल है। Hanumangarh News
प्रो. जांगू ने बताया कि 19 अक्टूबर को सिंचाई विभाग और किसान प्रतिनिधियों ने 0 हैड से निरीक्षण किया और वास्तविक स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान पाया कि इन नहरों में 1080 क्यूसेक पानी भी मुश्किल से चल सकता है। अगर हालात यही रहे तो रेगुलेशन के दो की बजाय तीन ग्रुप बनाने पड़ सकते हैं। इसलिए सबका प्रयास है कि सादुल ब्रांच और करणी ब्रांच की डीपीआर तैयार इसी वर्ष में हो ताकि आने वाले बजट में मंजूरी मिल सके। इनकी क्षमता बढ़ सके और पाकिस्तान जा रहे और बारिश के समय मिलने वाले अतिरिक्त पानी का लाभ मिल सके। क्योंकि अगर यह दोनों नहरें अच्छी हालात में होंगी तो 1650 क्यूसेक से भी अधिक पानी चलाने में आसानी होगी।
भाखड़ा की सादुल और करणी ब्रांच की हालात बहुत ही जर्जर
अशोक चौधरी व कृष्ण जैन ने कहा कि भाखड़ा की सादुल और करणी ब्रांच की हालात बहुत ही जर्जर हो चुकी है। पर्याप्त पानी होने पर भी भाखड़ा के किसानों को पानी नहीं मिल रहा। सादुल ब्रांच जिसकी क्षमता 1242 क्यूसेक एवं करणी ब्रांच जिसकी क्षमता 559 क्यूसेक है। उनकी लाइनिंग टूटने के कारण निर्धारित क्षमतानुसार पानी नहीं चल रहा। वर्तमान में निर्धारित रेगुलेशन अनुसार भाखड़ा की नहरों में 24 मार्च 2026 से पूर्ण बन्दी होनी है। इसलिए भाखड़ा क्षेत्र के किसानों की मांग है कि भाखड़ा की सादुल और करणी ब्रांच नहरों की डीपीआर बनाकर मार्च-अप्रैल 2026 की बन्दी अवधि में पुनर्निर्माण करवाया जाए।
इस मौके पर भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन मनप्रीत सिंह, जगदीप रंगारा, कृष्णलाल, हरमन्द्र सिंह, सीताराम, रामकुमार, सुखदेव जाखड़, दयाराम जाखड़, भूपराम, जसपाल सिंह, जयचन्द, विजय पूनिया, कुलदीप नैण, साहबराम, भजनलाल, जोरासिंह, सरजीत, रणजीत, प्रेम कुमार, दलीप सिंह, शेराराम, शिवराज सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। Hanumangarh News















