कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कैराना से रोड़वेज बस स्टेशन के बदहाल पड़े शौचालय को दुरुस्त कराने अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है। शनिवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को संबोधित एक प्रार्थना-पत्र उनके स्टेनो को सौंपा। Kairana News
बताया कि कस्बे के कांधला तिराहे पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर बना शौचालय लंबे समय से बदहाल अवस्था में है। शौचालय को ठीक कराने के सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार प्रार्थना-पत्र दिए जा चुके है, लेकिन उनपर कोई संज्ञान नही लिया गया। पत्र में खराब पड़े शौचालय को दुरुस्त कराने अथवा महिला, पुरुष व दिव्यांगजन के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान जौहर अली, माज चौधरी, रिहान, सलमान राही मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Chhath Puja: छठ पूजा के मद्देनजर यमुना पर पहुंचे डीएम-एसपी, परखी व्यवस्था















