Ranakpur Express: पीलीबंगा में रणकपुर एक्सप्रेस के ठहराव की उठाई मांग

Hanumangarh News
पीलीबंगा में रणकपुर एक्सप्रेस के ठहराव की उठाई मांग

क्षेत्रीय रेल सुविधाओं को लेकर प्रियंका बैलाण ने रेल मंत्री से की मुलाकात

Ranakpur Express: हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता से जुड़ी कई अहम रेल मांगों को मजबूती से उठाया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से हनुमानगढ जिले के पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर रणकपुर एक्सप्रेस (14707/14708) (Ranakpur Express) के ठहराव की मांग की, जिसे लेकर क्षेत्र की जनता लंबे समय से इंतजार कर रही है। प्रियंका बैलाण ने बताया कि पीलीबंगा स्टेशन ऐतिहासिक, सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। Hanumangarh News

यह स्टेशन रेलवे की श्रेणी-3 में शामिल है और प्रतिदिन हजारों यात्री यहां से सफर करते हैं, लेकिन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। रणकपुर एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेन का यहां ठहराव हो जाने से पूरे क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा। रेल मंत्री से हुई इस चर्चा में उन्होंने जैतसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की दुर्दशा और लंबाई की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि स्टेशन का प्लेटफॉर्म काफी पुराना और छोटा है, जबकि यहां कई लंबी दूरी की ट्रेनें रुकती हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है। उन्होंने प्लेटफॉर्म के विस्तार और नए शेड के निर्माण की मांग की।

इसके साथ ही उन्होंने रायसिंहनगर से अनूपगढ़ तक नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा भी सामने रखा, जो सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इलाका भारत-पाक सीमा से सटा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय आवागमन दोनों को मजबूती मिलेगी। प्रियंका बैलाण ने अनूपगढ़ से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु धार्मिक यात्रा के लिए जाते हैं, लेकिन सीधी ट्रेन सेवा न होने से लोगों को असुविधा होती है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने सूरतगढ़-जैतसर बाइपास पर 3 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाकर अनूपगढ़ को सीधे श्रीगंगानगर से जोड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस रूट के जुड़ने से अनूपगढ़, जैतसर और श्रीगंगानगर के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को भी लाभ मिलेगा। Hanumangarh News

Udham Singh Martyrdom Day: शहीद के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प