कोर्ट के स्टे आदेश का पालन कराने की मांग

Kharkhoda News
Kharkhoda News: 5 करोड रुपए धान की पेमेंट हड़पने का आरोप, मामला दर्ज करने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी दो सगे भाइयों ने एसपी शामली को प्रार्थना-पत्र देकर कोर्ट के स्टे आदेश का पालन कराने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी इरफान व शादाब ने मंगलवार को एसपी शामली अभिषेक झा को एक प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि उन्होंने कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी में दो प्लाट खरीदे हुए है, जिनपर वह अभी तक कोई निर्माण कार्य नही करा पाए। आरोप है कि कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी एक व्यक्ति दबंगता के बल पर उनके प्लाट पर कब्जा करके अवैध निर्माण करा रहा है, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने एक वाद स्थानीय सिविल कोर्ट में दर्ज कराया है। Kairana News

कोर्ट ने स्टे आदेश जारी करके उनके प्लाट पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर रोक लगा रखी है। आरोप है कि उक्त दबंग व्यक्ति कोर्ट के स्टे आदेश को धता बताते हुए उनके प्लाट पर अवैध निर्माण कर रहा है। आरोपी कोर्ट के स्टे आदेश को मानने से साफ इंकार कर रहा है। विगत 06 अप्रैल 2024 को वह कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना-पत्र देकर स्टे आदेश का पालन कराने की गुहार लगा चुके है, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित भाइयों ने एसपी से कोर्ट के स्टे आदेश का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित करने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चोरी की बाइक व अवैध हथियार बरामद, आरोपी दबोचा