हमसे जुड़े

Follow us

14.6 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी 12 गन्ना क्रय...

    12 गन्ना क्रय केंद्रों को शामली शुगर मिल में शामिल करने की मांग

    Kairana News
    Kairana News: 12 गन्ना क्रय केंद्रों को शामली शुगर मिल में शामिल करने की मांग

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: किसानों ने सहकारी विकास समिति के सचिव को ज्ञापन-पत्र सौंपकर क्षेत्र के दर्जनभर गन्ना क्रय केंद्रों को शामली शुगर मिल में शामिल करने की मांग की है।

    शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों किसान गन्ना सहकारी विकास समिति के सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने समिति सचिव को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि क्षेत्र में स्थित मालैंडी-प्रथम, पेलखा, टपराना, मायापुरी, अलीपुर, जहानपुरा, पीरखेड़ा, भैंसवाल-प्रथम, ताना-द्वितीय व तृतीय, लाख-सप्तम तथा हसनपुर-द्वितीय गन्ना क्रय केंद्रों को अन्य चीनी मिलों को दे दिया गया था। शामली शुगर मिल के द्वारा पेराई सत्र-2022-23 का बकाया गन्ना भुगतान कर दिया गया है। Kairana News

    किसानों ने उपरोक्त गन्ना क्रय केंद्रों को वापिस शामली शुगर मिल में शामिल किये जाने की मांग की है। ज्ञापन-पत्र की प्रति जिला गन्ना अधिकारी शामली, उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर तथा गन्ना आयुक्त लखनऊ को भी प्रेषित की गई है। पत्र पर नासिर प्रधान, मनोज प्रधान, उपेंद्र डायरेक्टर, गजेंद्र, प्रेमपाल, अनुराग, पप्पू, यशवीर, रामबीर, शुभम, विशाल, लोकेन्द्र आदि किसानों के हस्ताक्षर अंकित है।

    यह भी पढ़ें:– कैराना में एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश