अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को यथावत रखने की मांग

Hanumangarh News
अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को यथावत रखने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक आयोजित | Hanumangarh News

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan Teachers Union Progressive: राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा भादरा की मासिक बैठक उपशाखा अध्यक्ष शिशपाल आर्य की अध्यक्षता में गांधी पार्क भादरा में रविवार को आयोजित हुई। बैठक में संगठन की सदस्यता अभियान को आगामी सप्ताह में पूरा करने का निर्णय लिया गया।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को यथावत रखने और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अलग कैडर बना कर नियमित भर्ती करने की मांग राज्य सरकार से की गई। इसके अलावा स्थानांतरण नीति बनाकर सभी संवर्गों के स्थानांतरण करने, एसीपी प्रकरणों का समाधान करने, सभी संवर्गों की डीपीसी करने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें समय पर उपलब्ध करवाने, प्रदेश स्तरीय आह्वान पर त्रिस्तरीय आंदोलन के द्वितीय चरण में जिला स्तर पर हनुमानगढ़ में 8 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन व कैंडल मार्च में भाग लेने का निर्णय लिया गया। Hanumangarh News

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, कोरोना काल के 18 माह का बकाया डीए एरियर जारी करने सहित अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सक्षम स्तर से समाधान करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपशाखा मंत्री रामकुमार महिया, जगदीश ढाका, रणजीत सिंह दुहारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र मोठसरा जयसिंह नोखवाल, सतपाल बेनीवाल, राममूर्ति स्वामी, प्रवक्ता दलीप बलौदा, नेकीराम, उम्मेद सिंह डूडी, वेद नेहरा, वेद प्रकाश बिजारणिया, गौरीशंकर वर्मा, करणी सिंह सहारण आदि ने हिस्सा लिया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान चुना गया बेस्ट कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर