PM Modi Taherpur Rally: नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खराब मौसम के चलते रानाघाट के ताहिरपुर नेताजी पार्क में आयोजित जनसभा को प्रत्यक्ष रूप से संबोधित करने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से संवाद किया। दृश्यता कम होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर ताहिरपुर हेलीपैड पर उतर नहीं सका, जिसके चलते उसे कोलकाता हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा। West Bengal News
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संबोधन के दौरान नदिया ज़िले की जनता से संवाद करते हुए कहा कि मौसम प्रतिकूल होने के कारण वे कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके, इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए अपना संदेश दूरस्थ माध्यम से साझा किया। West Bengal News















