हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    Punjab Road Accident: पंजाब में घना कोहरा बना मौत की वजह, एक दिन में कई भीषण हादसे

    Jalandhar News
    Jalandhar News: पंजाब में घना कोहरा बना मौत की वजह, एक दिन में कई भीषण हादसे जालंधर, मोगा, बरनाला में कुल 3 मौतें, दर्जनों घायल

    जालंधर, मोगा, बरनाला में कुल 3 मौतें, दर्जनों घायल

    • रविवार को कोहरे के कारण सड़कों पर बढ़ा खतरा, यातायात प्रभावित

    जालंधर/बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। Barnala News: पंजाब में पिछले कई दिनों से छाए घने कोहरे ने रविवार को कहर बरपाया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में एक ही दिन में कई दर्दनाक सड़क हादसे हुए, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। घनी धुंध के कारण दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, जिससे वाहन चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए और टक्करें हो गईं। Jalandhar News

    भोगपुर हाईवे पर ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली टक्कर

    जालंधर के भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक के निकट सुबह घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली सड़क किनारे सर्विस लेन में पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय पूरे इलाके में इतना घना कोहरा था कि कुछ मीटर आगे का दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स ने राहत कार्य किया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है।

    हाईवे पर कई वाहनों की टक्कर, लंबा जाम लगा | Jalandhar News

    फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर भी घने कोहरे के कारण कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। अचानक ब्रेक लगने और तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कई घंटों तक ठप रहा। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।

    मोगा में ट्रक-कार टक्कर, चालक गंभीर

    मोगा जिले के कोटइसे खां रोड पर गांव जेनर के पास घनी धुंध के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान एक कार को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार ज्ञान सिंह (गांव गगरा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीछे से आ रहा बजरी से भरा दूसरा ट्रक भी संतुलन बिगड़ने से पलट गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। इस हादसे में जान का नुकसान टल गया, लेकिन घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। पुलिस जांच जारी है।

    बस की टक्कर से मजदूर की मौत

    बरनाला-बाजाखाना रोड पर एक प्राइवेट कंपनी की तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 31 वर्षीय प्रवासी मजदूर कपिल यादव (पुत्र देव नारायण यादव, निवासी जिला अररिया, बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका साथी भी गंभीर रूप से घायल है। मृतक कई वर्षों से पंजाब में मजदूरी कर अपने तीन छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता का पालन-पोषण कर रहा था। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। बरनाला पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को न्याय की मांग की है। Jalandhar News

    यह भी पढ़ें:– Weather Update: धुंध के आगोश में रहा उत्तर भारत, इस दिन से गरज-चमक के साथ बारिश के आसार