इस गाँव में आज से ठेका बंद, लगेंगे ठीकरी पहरे

युवाओं व प्रबुद्धजनों की कमेटी लगाएगी गांव में ठीकरी पहरा, नशेड़ी लोगों का इलाज कराएगी ग्राम पंचायत

सच कहूँ/सुनील कुमार
सरसा/खारियां। देश से नशा रूपी दैत्य को भगाने और (Depth campaign) स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) में अब ग्राम पंचायतें भी सहयोग करने के लिए आगे आ रही है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सरसा जिले के रानियां खंड के गांव सादेवाला की ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने साल 2023-24 में गांव के अंदर शराब का ठेका नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम पंचायत के इस प्रस्ताव को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां ने अब उप आबकारी व कराधान विभाग को भेज दिया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा गांव में नशा रोकने के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है। जिसमें युवाओं के साथ-साथ गांव के प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत के इस कार्य की समस्त ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।