Rajasthan: जयपुर (ब्यूरो)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यहां विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 101.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नाड़ी का फाटक पर चार लेन आरओबी तथा सीतावाली फाटक और बेनाड फाटक के बीच आरयूबी का शिलान्यास किया। दिया कुमारी ने वार्ड संख्या 2, 9 एवं 12 और 13 के नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जेडीए के विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास भी किए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर पूरी तरह समर्पित है और इसके परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। आरओबी और आरयूबी बनने से यातायात और जलभराव की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी, वहीं वार्डों में सीसी रोड और सीवर लाइन जैसी आधारभूत सुविधाओं के कार्य भी तेजी से पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले सरकारें आती-जाती रही लेकिन वास्तविक विकास केवल भाजपा सरकार में हुआ है। डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में राजस्थान में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी। कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में स्थिति भयावह थी, लेकिन अब अपराध में 19 प्रतिशत की कमी आई है, जिसकी पुष्टि नेशनल ब्यूरो की रिपोर्ट से होती है।















