हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा उप मुख्यमंत्र...

    उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक में दिए आदेश

    Dushyant Chautala sachkahoon

    ‘अब भविष्य को ध्यान में रख कर बनाई जाएं विकास परियोजनाएं’

    • विधायक माँ नैना चौटाला की मांग पर बाढ़डा में बड़ा अस्पताल का खा

    चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला(Dushyant Chautala) ने निर्देश दिए कि दादरी और बाढड़ा की विकास परियोजनाओं के प्रारूप को आगे 10 या 20 साल बाद आने वाली परिस्थितियों को देखते हुए बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आज जो आबादी, कर्मचारियों, अधिकारियों की संख्या है, वह आने वाले समय में और अधिक बढ़ जाएगी। इसलिए अधिकारी कार्यालय भवन, सीवरेज सिस्टम, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आवास सुविधा आदि के प्रोजेक्ट भविष्य को देख कर ही तैयार करें।

    दुष्यंत सिंह चौटाला लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह परिसर में अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जिला में चल रहे विकास कार्य, आने वाली परियोजनाओं तथा समस्याओं से अवगत करवाया। नगराधीश नरेन्द्र कुमार ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष प्रोजेक्टर स्क्रीन पर विभाग अनुसार विकास योजनाओं का खाका रखा।

    इसमें हाल ही में दो साल की अवधि के दौरान पूरे हुए व वर्तमान में चल रहे विकास के काम तथा भविष्य की विकास योजनाओं को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।जिनमें दादरी शहर से पानी की निकासी के लिए 37 करोड़ 77 लाख की योजना, समसपुर स्टेडियम, सचिवालय, दादरी-बाढड़ा के नए सरकारी भवन, बाढड़ा का बाईपास रोड, रोहतक रोड पर बनने वाला आरओबी आदि प्रमुख थे। गांव पैंतावास से मध-माधवी तक बनने वाली सड़क के बारे में उप मुख्यमंत्री(Dushyant Chautala) ने निर्देश दिए कि इस सड़क को पूरी छह करम की बनाई जाए।

    दुष्यंत चौटाला ने आदेश दिए कि बाढड़़ा जुई सतनाली रोड के बाईपास को पूरा सर्कल बनाकर इसकी योजना बनाई जाए। अन्यथा भविष्य में बाईपास बनाने में कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि दादरी और बाढड़ा में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए वन बीएचके, टू बीएचके साईज के फ्लैट बनाने के एस्टीमेट तैयार किए जाएं, इससे आने वाले समय में सरकारी मुलाजिमों को रहने की दिक्कत पेश नहीं आएगी।

    लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता विकास सहरावत ने डिप्टी सीएम को बताया कि शहर के रोहतक रोड पर 60 करोड़ की लागत से आरओबी बनाने का प्रस्ताव है, इसका आधा खर्च रेलवे विभाग द्वारा उठाया जाएगा। इसी प्रकार बौंद और दादरी में राजकीय महाविद्यालय के भवन बनाए जाएंगे।

    जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बाढड़ा में सौ करोड़ की लागत से बनने वाली 35 गांवों की पेयजल परियोजना, पानी निकासी के लिए दादरी से झज्जर तक पाईपलाईन ड्रेन बनाने आदि योजनाओं के बारे में बताया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने गांव समसपुर में पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि वहां अभी फिल्टरेशन का कार्य चल रहा है, जल्दी ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

    बैठक में विधायक नैना सिंह ने बाढड़ा की सौ बेड का हॉस्पिटल सहित विभिन्न मुद्दों को उपमुख्यमंत्री के सामने रखा। दुष्यंत सिंह ने सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार को कस्बा बाढड़ा में बड़े अस्पताल का एक प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने लोहारू रोड के नाले, अस्पताल में स्टाफ की कमी, चेयरमैन राजदीप फौगाट ने सीसीआई में जलभराव आदि समस्याओं को उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

    जिनके बारे में डिप्टी सीएम ने प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए। दादरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जलभराव के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी जे.पी. सभ्रवाल ने उपमुख्यमंत्री(Dushyant Chautala) को बताया कि इसका प्रस्ताव उन्होंने चंडीगढ़ भिजवा दिया था। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक नया एस्टीमेट इस समस्या के समाधान के लिए बनाया जाए।

    जिसमें मिट्टी का भरत करने के अलावा पंपिंग सैट लगाने व एक टैंक बनाने का प्रस्ताव हो। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि शहर में ढलान व चढ़ाई को देखते हुए नई सीवरेज लाईन बिछाने के प्रोजेक्ट बनाए जाएं। इसी प्रकार ड्रैनेज सिस्टम बनना चाहिए। जिससे कि पानी का कहीं ठहराव या जमाव ना हो।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here