डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए बडौत में साप्ताहिक बंदी के आदेश

Baraut News
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए बडौत में साप्ताहिक बंदी के आदेश

बडौत श्रमिक एसोशिएशन के पत्र द्वारा हुई कार्यवाही | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बड़ौत (Baraut) में शासन प्रशासन के आदेश के अनुसार दुकानों, मॉल, फेक्ट्री या अन्य कामगारों को सप्ताह में एक दिन अपने परिवार के साथ बिताने और अन्य जरूरी कार्यो को अंजाम देने के लिए प्रत्येक बुधवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया था। प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए सभी संचालको ने बुधवार को छुट्टी न रखते हुए बाजार को खोले रखा। Baraut News

जिस पर श्रमिक एसोशिएशन अध्यक्ष बागपत प्रवीण कुमार और कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी और बाजार गुलजार रहे। इस पर श्रमिक एसोशिएशन बागपत ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से इसकी शिकायत की। जिस पर डिप्टी सीएम ने तत्काल प्रभाव से बागपत डीएम को बडौत में साप्ताहिक बंदी के आदेश दिए और इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।

जितेंद्र तोमर ने बताया कि अब देखना है कि एक दिन का वेतन रोके जाने एवं इस आदेश के बाद बड़ौत का कार्य देख रहे बागपत के श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसपी गौतम आगामी बुधवार को बड़ौत में बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कर मार्केट बंद करा पाते हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि अगर बड़ौत में साप्ताहिक बंदी के आदेश लागू नहीं होते तो वे उन्हें डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर उन्हें स्थिति से अवगत कराएंगे और सोशल मीडिया पर बडौत के बाजार की वीडियो वायरल करते रहेंगे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– ओल्ड राव होटल फायरिंग मामला: 20 हजार का इनामी बापर्दा गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here