पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अंर्तराज्जीय सीमा पर की चैंकिंग

Abohar News
Abohar News: पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अंर्तराज्जीय सीमा पर की चैंकिंग

लोकसभा चुनावों में सुरक्षा के तहत सख्त हुआ प्रशासन | Abohar News

  • उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल ने राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: राज्य में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनावों में शांति व्यवस्था कायम रखने और आदर्श चुनाव आचार संहिता पूरी सख्ती से लागू करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी के तहत बुधवार देर सांय जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल और जिला पुलिस प्रमुख डॉ. प्रज्ञा जैन ने भारी पुलिस बल के साथ पंजाब-राजस्थान सीता पर स्थित राजपुरा बैरियर पर जांच पड़ताल की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस मौके पर उनके साथ डीएसपी सुखविंदर सिंह, थाना प्रभारी जसविंदर सिंह, पुलिस और कमांडो टीम तथा चुनाव आयोग की टीमें भी मौजूद थी। इस मौके पर बातचीत करते हुए जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल ने बताया कि राजस्थान की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सख्त तलाशी ली जा रही है ताकि किसी प्रकार का मादक पदार्थ, हथियार और अवैध धनराशि को पंजाब में आने से रोका जा सके। Abohar News

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर पंजाब-राजस्थान की दोनों सीमाओं पर पुलिस नाके पूरी तरह से मुस्तैद हैं और प्रत्एक छोटे-बड़े वाहन की तलाशी ली जा रही है। दोनों राज्यों के बीच अक्सर व्यापारियों द्वारा नगदी लाने ले जाने के बारे में एक सवाल का जबाव देते हुए डॉ. दुग्गल ने कहा कि निर्धारित मात्रा में ले जाई जा रही नगदी का पुख्ता सबूत पेश करने पर उससे रोक-टोक नहीं की जाएगी। इसी लिए नगदी ले जाते समय उसके उद्देश्य का सही प्रमाण होना जरुरी है। उन्होने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है और इसके लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं।

इस दौरान एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने कहा कि पूरे चुनावी कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की कुछ और टुकडियां मांगी गई हैं जबकि पहले जो फोर्स आ चुकी है उन्हें नाकों आदि पर नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजपुरा और गुमजाल नाकों के अलावा राजस्थान सीमा के साथ लगते कई अन्य रास्तों पर भी नियमित जांच पड़ताल होती है ताकि कच्चे रास्तों से संभावित नशों आदि की सप्लाई को रोका जा सके। उन्होंने राजपुरा नाके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि यहां

से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जाए और नशा आदि कोई मादक पदार्थ या फिर गैर कानूनी हथियार पाए जाने पर तुरंत ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए। उन्होंने असलहा धारकों से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार अपने-अपने लाईसेंसी असलहा तुरंत जमा करवाकर उचित रसीद प्राप्त कर लें ताकि चुनावों के समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। Abohar News

यह भी पढ़ें:– शिक्षकों को ट्रेनिंग नहीं, कैसे हो पाएगी डिजिटल मार्किंग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here