
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने यमुना नदी के किनारे हो रहे भूमि कटाव को लेकर अधिकारियों के साथ जिले के हथनीकुंड बैराज, कलेसर, बंजारा बांस, लाकड़मय प्रतापपुर, नवाजपुर, माली माजरा गांवो का दौरा किया। उन्होंने बताया कि कलेसर बंजारा बांस में यमुना नदी के तट पर अधिक पानी आने के कारण स्टड क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी मरम्मत का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है। Pratap Nagar News
डीसी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना नदी के पानी से हो रहे भूमि कटाव के बचाव के लिए उचित प्रबंध किए जाए। साथ ही भूमि कटाव को रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाकर पानी की रोकथाम करें ताकि भूमि कटाव न हो। उन्होंने बताया कि यमुना नदी में औसतन लगभग 1,50,000 क्यूसेक पानी चल रहा है। डीसी ने जिला के नागरिकों से अपील की है कि वे यमुना नदी व नहरों व अन्य नदियों के किनारे पर न जाएं और अपना बचाव करें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी गांवों में जिला प्रशासन द्वारा मुनियादी कराई जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे नदियों के किनारे न जाए और किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं।
उपायुक्त ने गांवों के लोगोंं से बातचीत की और उनको आश्वासन दिया कि आप लोग भयभीत न हो। आप लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ बचाव को लेकर 24 घंटे कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोग इन सभी कार्यों में सहयोग करें ताकि यह कार्य जल्द से जल्द समय रहते पूरे किए जा सके और लोगों की सुरक्षा पुख्ता की जा सके ताकि लोगों को जान माल की हानि न हो। उन्होंने कहा कि बरसात से जिन किसानों की भूमि और फसल क्षतिग्रस्त हुई है वे उसकी जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 10 सितंबर तक अवश्य अपलोड करवाएं ताकि उनके नुकसान का उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जा सके। Pratap Nagar News
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि भारी बारिश के चलते जिला में विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस की नजर है कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है। संबंधित चौंकी इंचार्ज व एसएचओ को निर्देश दिए गए है कि 24 घंटे सातों दिन एरिया में नजर रखें, कहीं भी कोई दिक्कत है तो संबंधित विभाग को इसकी सूचना दें, पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि यमुना नदी, नहरों व अन्य नदियों के किनारे के गांवों में पुलिस विभाग द्वारा भी मुनियादी कराई जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे नदियों के किनारे न जाए और किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं।
इस अवसर पर छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, बीडीपीओ छछरौली कार्तिक चौहान, नायब तहसीलदार आनंद रावल, कलेसर सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह, खुशी राम, पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– पुलिस लाइन सभागार में हुआ पुलिस पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन