
पराली जलाने से बचें, बठिंडा डीसी का किसानों को आह्वान
- डीसी धीमान और एसएसपी अमनीत ने किसानों से किया संवाद, समस्याएं भी सुनीं
- पराली जलाने से बचने और आधुनिक मशीनों के उपयोग पर दिया बल
बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Bathinda News: बठिंडा जिले में पराली प्रबंधन को लेकर डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान और एसएसपी अमनीत कौंडल ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को पराली की सही देखभाल और प्रबंधन के लिए प्रेरित किया तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं। अधिकारियों ने कोटफत्ता, कोटशमीर, जोधपुर रोमाना, जसीपोवाली और नरुआणा गांवों में जाकर किसानों से बातचीत की और उन्हें पराली के उचित निपटान के लिए जागरूक किया। Bathinda News
डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने किसानों से धैर्य और समझदारी से काम लेने की अपील करते हुए कहा कि वे पराली के प्रबंधन में आधुनिक मशीनरी का अधिकतम उपयोग करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को आवश्यकता अनुसार मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि पराली को जलाने की बजाय उसका वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जा सके।
मंडियों में न हो परेशानी | Bathinda News
डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को जानकारी दी कि सरकार ने धान की खरीद के लिए नमी की मात्रा 17 प्रतिशत निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि कई किसान शाम 6 बजे के बाद फसल की कटाई करवाते हैं, जिससे नमी बढ़ जाती है और मंडियों में खरीद के समय दिक्कतें आती हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सूखी फसल ही मंडियों में लेकर आएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पराली जलाने से बचें और पर्यावरण की रक्षा करें
अधिकारियों ने किसानों से आग्रह किया कि वे पराली को जलाने की बजाय उसे खेतों में ही मिलाएं। इससे भूमि की उर्वरता बढ़ेगी, फसल की पैदावार में सुधार होगा और पर्यावरण प्रदूषण से भी बचाव होगा। उन्होंने पराली प्रबंधन को एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य बताते हुए इसके लाभों को विस्तार से समझाया। दौरे के दौरान डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने कोटफत्ता गांव के खेतों में पराली की गांठें बना रही एक आधुनिक बिग बेलर मशीन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. हरबंस सिंह सिद्धू सहित संबंधित गांवों के किसान भी उपस्थित रहे। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Trident Group: बरनाला में ट्राइडेंट ग्रुप का मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप शुरू














