नाम चर्चा घर कोटडा में बजी राम-नाम की धुन, साध-संगत ने फहराया तिरंगा

राजौंद (सच कहूँ हवा सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार माह की खुशी में नाम चर्चा घर कोटडा में ब्लॉक स्तर पर नाम चर्चा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। ब्लॉक भंगी दास दलवीर इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की। कविराज भाइयों ने शब्द व कव्वाली लगा कर कुल मालिक का गुणगान किया नाम चर्चा के दौरान 45 मेंबर धर्मवीर इन्सां ब्लॉक भंगीदास दलवीर इन्सां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार मास्टर गोपाल इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू किए गए 142 मानतलाई कार्यों के तहत हर घर में तिरंगा स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी ने साथ संगत को घरों में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने का आहान किया था।

पूज्य गुरु जी के पावन वचन पर अमल करते हुए ब्लॉक राजौंद की साध-संगत ने नाम चर्चा घर कोटडा में तिरंगा स्थापित किया और कहा कि देश की आन बान शान तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे वह हर घर में, छतों पर तिरंगे को लहराता हुआ देखकर हर बच्चे बुजुर्गों और युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत हो रही है। इस दौरान सेवादारों ने तिरंगा लहराता हुआ देखकर सैल्यूट भी किया उन शहीदों को भी याद किया जिनकी वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। पूज्य गुरु जी के आह्वान पर साध-संगत तिरंगे की आन बान शान के लिए अपना जीवन व्यतीत करेगी इस अवसर पर रामफल, श्यामलाल, राजेश ,रवि ,संदीप ,रामभज, सुखदेव, बान, चांदी, भीम, पलाराम, नानक, साध राम, बागा, डॉक्टर बलजीत,हरनाम, कुलदीप, संजीव,सतबीर, विनोद, नरेंद्र, पवन,श्री राम, जॉनी, जगदीश, बीरा, चोलर,गांधी, संतोष, प्रेममो, पाली, रामरति, नन्ही, सोना, गीता, मीरा, निर्मला,व काफी संख्या में साथ संगत मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।