हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home देश Honesty: डेरा...

    Honesty: डेरा श्रद्धालु ने मोबाइल लौटाकर निभाया ‘इन्सानियत’ का फर्ज

    Rampura Phul
    Rampura Phul: डेरा श्रद्धालु ने मोबाइल लौटाकर निभाया ‘इन्सानियत’ का फर्ज

    रामपुरा फूल (सच कहूूँ/विशाल सिंगला)। Honesty: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक रामपुरा फूल के गांव मेहराज निवासी डेरा श्रद्धालु जम्मू सिंह इन्सां ने रास्ते में गिरा मिला मोबाइल उसके असली मालिक को लौटाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सच्चे नम्र सेवादार गुरप्रीत सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक जगतार सिंह इन्सां, सच्ची प्रेमी समिति के सदस्य जगसीर सिंह इन्सां व बुग्गर सिंह इन्सां ने बताया कि जम्मू सिंह इन्सां अपने बेटे गुरमीत सिंह इन्सां और भतीजे मुंशी सिंह के साथ खेतों से गांव की ओर आ रहे थे। Honesty

    रास्ते में उन्हें एक मोबाइल पड़ा मिला। मोबाइल पर आई कॉल से उन्हें उसके असली मालिक के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने जिम्मेवार सेवादारों की उपस्थिति में मोबाइल उसके मालिक को लौटा दिया। यह मोबाइल हैप्पी सिंह निवासी मेहराज का था। मोबाइल वापस मिलने पर हैप्पी सिंह ने पूज्य गुरु जी और डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। डेरा श्रद्धालु की ईमानदारी देखकर गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा भी उनकी सराहना की गई। Honesty

    यह भी पढ़ें:– एसबीआई के कर्ज सोमवार से होंगे सस्ते