पानीपत के डेरा श्रद्धालु ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

Blood Donation
चलते फिरते ब्लड पंप के नाम से प्रख्यात डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं।

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। चलते फिरते ब्लड पंप के नाम से प्रख्यात डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं। पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवन वचनों पर अमल करते हुए इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए पानीपत ब्लॉक के ब्लॉक प्रेमी सेवक धर्मपाल ढींगड़ा इन्सां ने महिला को रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। Blood Donation

मिली जानकारी के अनुसार गांव बराना की रहने एक महिला जिसकी दोनों किडनी खराब होने के कारण पानीपत एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रक्त की कमी को देखते हुए रक्त की आवश्यकता बताई तो महिला के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक पानीपत के ब्लॉक प्रेमी सेवक धर्मपाल इंन्सा से संपर्क किया तो समय न गवाते हुए धर्मपाल इन्सां ने तुरंत अस्पताल में जाकर महिला को रक्तदान किया और इलाज में मदद की। महिला के परिजनों ने पूज्य गुरु जी का धर्मपाल इंन्सा का तह दिल से धन्यवाद किया। Blood Donation

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार बाइक ने छात्रा को मारी टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here