गुहला के रताखेड़ा में घग्गर के 440 फुट लंबे ओर 10 फुट ऊंचे बांध को सेवादारों ने बांधा, डूबने से बचाई हजारों एकड़ फसल

Kaithal News
Kaithal News: गुहला के रताखेड़ा में घग्गर के 440 फुट लंबे ओर 10 फुट ऊंचे बांध को सेवादारों ने बांधा, डूबने से बचाई हजारों एकड़ फसल

सरपंच और जिला प्रशासन ने किया डेरा प्रेमियों का धन्यवाद

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले के गुहला चीका क्षेत्र में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही घग्गर के पानी ने नजदीकी गांवों के लोगों की धड़कने बढ़ा रखी है। रविवार को गुहला चीका के रताखेड़ा लुकमान गांव में घग्गर के तटबंध में दरार आनी शुरू हो गई थी और पानी खेतो में आना शुरू हो गया था। किसी भी वक्त घग्गर का ये तटबंध टूट सकता था। जिसे देखते हुए गांवों के सरपंच ने डेरा सच्चा सौदा से मदद की गुहार लगाई। कुछ ही देर बाद सैकड़ों डेरा सेवादार बांध को मजबूत करने के लिए मौके पर पहुंच गए और मिट्टी के गट्टे भरकर बांध को मजबूत करने का शुरू कर दिया। Kaithal News

डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय सेवादार हरीश इंसा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव रताखेड़ा लुकमान के सरपंच प्रतिनिधि राकेश उर्फ हैप्पी व खुशहाल माजरा के सरपंच व प्रशासन के द्वारा डेरा सच्चा सौदा से रताखेड़ा लुकमान में घग्गर नदी के बंध को मजबूत करने के लिए मदद की मांगी गई थी। Kaithal News

सरपंच प्रतिनिधि व प्रशासन के आह्वान पर ब्लॉक गुहला, चीका और हरिगढ़ किंगन से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सैकडों सेवादारों घग्गर के कमजोर पड़ रहे तटबंध पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा डेरा प्रेमियों को मिट्टी उपलब्ध करवाई गई। डेरा प्रेमियों द्वारा सुबह से शाम तक लगातार सेवा करते हुए 440 फीट लंबा वह 10 फीट ऊंचा बांध बांधते हुए संभावित खतरे को टाल दिया। पूरा दिन सेवादारों ने सेवा कार्य जारी रखा। इस बांध के टूटने से स्थानीय किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो सकती थी जिसे सेवादारों की मेहनत ने बचा लिया। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सदस्य व अन्य सेवादार मौजूद रहे।

पिछली बाढ़ में टूटा था बांध | Kaithal News

बता दे कि पहले आई बाढ़ में यहां से बंद टूट गया था जिससे हजारों एकड़ फसल जल मग्न हो गई थी। सेवादारों के हौंसले को सलाम करते हुए रता खेड़ा लुकमान के सरपंच प्रतिनिधि वह खुशहाल माजरा के सरपंच द्वारा सेवा कार्य के लिए सेवादारों व पूज्य गुरु जी का धन्यवाद किया गया।

डेरा सच्चा सौदा सेवादारों का सहयोग सराहनीय: बीडीपीओ

मौके पर पहुंचे गुहला बीडीपीओ जगजीत सिंह ने कहा कि घग्गर का बांध कमजोर होने की सूचना मिली थी। जिससे गांव में पानी घुसने की संभावना बनी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा लगातार यहां कार्य किया जा रहा है। बांध को मिट्टी के गट्टे लगाकर मजबूत कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। इस कार्य में सहयोग के लिए डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद करते हुए है जो प्रशासन का साथ दे रहे है।

सेवादारों ने बचाई हजारों एकड़ फसल: सरपंच

रता खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि राकेश और खुशहाल माजरा के सरपंच गुरजंट सिंह ने कहा कि बांध टूटने की कगार पर था। हमने डेरा प्रेमियों को इस बारे में सूचना दी। डेरा प्रेमियों ने कुछ ही पलो में यहां बांध को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया। शाम तक बहुत ही लंबा बांध डेरा प्रेमियों के सहयोग से बांध दिया गया। सेवादारों ने हजारों एकड़ फसल डूबने से बचा ली। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी का दौरा – पंडित जयभगवान शर्मा डीडी ने जताया आभार, कहा “मुख्यमंत्री हर पल पीड़ितों के साथ”