देशभक्ति के रंग में रंगी साध-संगत, राष्ट्रीय ध्वज फहराया, किया सेल्यूट

  • अवतार माह की खुशी में झूमी ब्लॉक रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब की साध-संगत

ओढां (राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में रोड़ी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रोड़ी में धूमधाम से संपन्न हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। बेनती भजन के साथ प्रारंभ हुई इस नामचर्चा में खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों के जरिए ऐसी मस्ती बिखेरी की पंडाल खुशी से झूम उठा। उपस्थित साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने साध-संगत से कहा कि पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में जो मानवता भलाई कार्य चलाए जा रहे हैं उन्हें बढ़-चढ़कर गति दें। वहीं उन्होंने 15 अगस्त के दिन पौधारोपण अभियान को लेकर भी साध-संगत से तैयारियां रखने की बात कही। इस नामचर्चा के दौरान साध-संगत में देशभक्ति का जोश देखने को मिला।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ड्रैस में सजे सेवादारों ने जैसे ही देशभक्ति गीत पर राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया तो उपस्थित साध-संगत ने भी सैल्यूट कर तिरंगे की आन-बान-शान को कायम रखने का संकल्प लिया। वहीं ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव लक्क ड़ांवाली में भी पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने खुशी प्रथाए भजनों गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास ने कहा कि इस अवतार माह को साध-संगत ने लोक भलाई कार्यांे के साथ मनाना है। 15 अगस्त को पौधारोपण का महाभियान चलेगा जिसमें सभी ने अपनी भागीदारी निभानी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।