Welfare Works: एमएसजी आईटी विंग के सेवादार जरूरतमंदों का बने ‘सहारा’

Malout News
Malout News: मलोट और लहरागागा के सेवादार कड़ाके की ठंड में ज़रूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटते हुए।

पावन एमएसजी अवतार माह: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने लगातार मानवता भलाई के कार्यों में भाग ले रही है। इसी कड़ी के तहत एमएसजी आईटी विंग ब्लॉक मलोट के सेवादारों ने जरूरतमंदों का सहारा बनते हुए कड़ाके की ठंड के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए। Malout News

एमएसजी आईटी विंग के सदस्य अतुल इन्सां, अजय इन्सां, वासु इन्सां, हर्ष इन्सां, अर्शदीप इन्सां, लविश इन्सां, सत्यजीत इन्सां, सागर इन्सां, ऋतिक इन्सां, अनमोल इन्सां, गौरव इन्सां, नवदीप इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, रिंकू इन्सां, जोबन इन्सां व राजेन्द्र इन्सां ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में नई अनाज मंडी तथा आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को 107 टोपियां और 107 जुराबें वितरित की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मानवता भलाई कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे। Malout News

इस मौके लविश इन्सां, मलकीत इन्सां, सतपाल इन्सां, राकेश इन्सां, करण बवेजा, नमन इन्सां, अक्ष इन्सां, दीपक इन्सां, गुरसाहिब इन्सां, मोंटी इन्सां, सोनू इन्सां, करन वर्मा, गुरकीरत इन्सां, संजीव भठेजा, बंटी इन्सां, गुलशन इन्सां, सन्नी तनेजा, विक्रमजीत इन्सां, अक्षत इन्सां, जयपाल इन्सां, संजीव सचदेवा, सन्नी राणा, रोहित इन्सां आदि उपस्थित थे।

डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गां और महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए बांटे गर्म कपड़े

लहरागागा। Lehragaga News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक लहरागागा के जोन-ए की साध-संगत ने आलमपुर के समीप स्थित र्इंट-भट्ठे पर अत्यंत जरूरतमंद लगभग 145 व्यक्तियों, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल थीं, को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। ब्लॉक प्रेमी सेवक गुरप्रीत इन्सां, प्रेमी सेवक राजेन्द्र कुमार सोनू, मलकीत सिंह जे.ई. इन्सां व बलवंत इन्सां ने बताया कि जोन-ए की साध-संगत ने इस सेवा कार्य में सराहनीय सहयोग दिया।

वहीं इस दौरान भट्ठा मालिक ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा जरूरतमंदों को सर्दियों के कपड़े वितरित करना अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है और हर नागरिक को ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर प्रेमी सेवक राजेन्द्र कुमार सोनू, सच्ची प्रेमी समिति सदस्य मलकीत सिंह जे.ई. इन्सां, बलवंत इन्सां, नरेंद्र काका इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, मनजीत इन्सां, सिखा इन्सां, राज रानी इन्सां, रंजना इन्सां सहित अन्य साध-संगत उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें:– Indian Currency In Venezuela: भारत का 500 रुपये वेनेजुएला में जाकर कितने हो जाते हैं, यहां पर जानें सब कुछ