शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम पूरे क्षेत्र के लिए एक तोहफे के समान: सरपंच
ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। Shri Jalalana Sahib: पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में स्थित शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को साध-संगत की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की मंडी कालांवाली, गांव सुखचैन, दादू, लक्कड़ांवाली, देसुमलकाना, पक्का शहीदां के अलावा साथ लगते ब्लॉकों के गांव देसुजोधा, रत्ताखेड़ा व ओढ़ां से भी बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। वहीं इस अवसर पर ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व सरपंच अमनदीप सिंह व जमना दास सहित काफी गणमान्य लोग भी पहुंचे। अभियान की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई जिसके बाद साध-संगत ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्य को गति दी। साध-संगत ने स्टेडियम के बाहरी परिसर में उगे खरपतवार को साफ करते हुए जगह को ट्रैक्टरों द्वारा समतल किया।
प्रेमी मक्खन सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ग्रामीण क्षेत्र में शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम जैसा यह भव्य स्टेडियम बनवाकर एक बड़ी सौगात दी है। इस स्टेडियम का गांव के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के भी युवाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना करीब 27 वर्ष पूर्व स्वयं पूज्य गुरु जी के कर कमलों द्वारा हुई थी। जिसके बाद से इसकी नियमित देखरेख शाह सतनाम जी क्रिकेट एंड वेलफेयर सोसाइटी कर रही है।
इस मौके पर ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह ने पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये खेल स्टेडियम क्रिकेट टूर्नामेंट व अन्य खेल आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण केन्द्र हैैं। उन्होंने साध-संगत की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सेवा हो, डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा आगे रही है। इस अवसर पर सच्चे नम्र सेवादार मा. मुलखराज इन्सां, सुरजीत इन्सां के अलावा नछत्र इन्सां, लखविन्द्र इन्सां, सेवक सिंह इन्सां, जिंदर इन्सां, गुरचेत इन्सां, अर्शदीप इन्सां, हैप्पी इन्सां, मीका सिंह इन्सां, प्रदीप इन्सां, सुखराज इन्सां, राम इन्सां, भीम इन्सां सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– 15 बाद हमीरपुर लौटे लापता सैनिक बलदेव सिंह, सोशल मीडिया बना सहारा
सेवा कार्य में जुटी साध-संगत।















