डेरा श्रद्धालुओं ने गांव रौंता के सरकारी अस्पताल में चलाया सफाई अभियान

निहाल सिंह वाला(सच कहूँ/गुरमेल गोगी)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक निहाल सिंह वाला के गांव रौंता के डेरा श्रद्धालुओं ने सरकारी अस्पताल की मुकम्मल सफाई की। इस संबंधी जानकारी देते भंगीदास सतनाम सिंह इन्सां ने बताया कि गाँव रौंता की साध-संगत की ओर से सरकारी अस्पताल गाँव रौंता की मुकम्मल सफाई की गई। अस्पताल में जमा घास-फूस और झाड़ियों को उखाड़ा गया और साफ-सफाई की गई। सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरू जी ने हमें समाज भलाई के कार्यों के लिए प्रेरित किया है और हम यह काम लगातार उनके आशीर्वाद से कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे।

इस मौके भंगीदास सतनाम सिंह इन्सां, जगराज सिंह इन्सां, गुरदीप सिंह इन्सां, डॉ. जोगिन्द्र सिंह इन्सां और बड़ी संख्या में सेवादारों ने सफाई में पूरा सहयोग किया। अस्पताल के स्टाफ और समिति की ओर से इस कार्य की प्रशंसा की गई और साध-संगत का धन्यवाद किया गया। गांववासियों द्वारा भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा नि:स्वार्थ भावना से किए गए इस मानवता भलाई के कार्य की प्रशंसा की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।