मानवता भलाई केंद्र बरवाला की सेवा में साध-संगत का सराहनीय जज्बा

Welfare Work
मानवता भलाई केंद्र बरवाला की सेवा में साध-संगत का सराहनीय जज्बा

उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। हांसी रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र ब्लॉक बरवाला में साध-संगत चार दीवारी करने में जी-जान से जुटी हुई है। ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर सिंह इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि साध-संगत ब्लॉक बरवाला के मानवता भलाई केंद्र में दीवार बनाने को लेकर तन मन धन से जुटी हुई है। सेवा कार्यों की शुरूआत रविवार सुबह साध-संगत ने पवित्र नारा ‘धन -धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर की। तपश्चात सैकड़ों सेवादार व मिस्त्री कस्सी व तसलों के साथ अपने-अपने सेवाकायोें में जुट गए।

सेवा कार्य के दौरान साध-संगत का सेवा करने का जज्बा तारीफे काबिल रहा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, मास्टर राजकुमार इन्सां, महेंद्र इन्सां, धोला इन्सां राजली , रेखा इन्सां, सुमन सैनी, कृष्ण आईटी विंग, 85 मेंबर रमेश इन्सां, कृष्ण राजली, बजे सिंह, राजाराम इन्सां, पवन इन्सां, विक्रम इन्सां, अशोक इन्सां आदि सेवादार सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here