जन्मदिन पर 35 बच्चों को बूट-जुराबें और कॉपी-किताबें वितरित

भीखी। (सच कहूँ/डीपी जिंदल) पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इस पवित्र माह दी शुरुआत मौके जहां यूथ वैल्फेयर फैडरेशन द्वारा 100 जरुतरमंद बच्चों को बूट-जुराबें बांटी गई थी, वहीं गांव अतला खुर्द निवासी यूथ वैल्फेयर फैडरेशन के सदस्य पंकज शर्मा ने अपने जन्मदिन पर आंगणवाड़ी सैंटर अतला कलां में 35 बच्चों को बूट-जुराबों के अलावा किताबें-कॉपियां बांटकर जहां छोटे बच्चों को सर्दी से बचाव किया, वहीं बच्चों को पढ़ाई करने के लिए भी उत्साहित किया। इस मौके यूथ वैल्फेयर फैडरेशन के अथक मैंबर मा. अमर सिंह नूरी, मनीश बत्तरा, कुलविन्दर सिंह, गुरसेवक सिंह पंजाब पुलिस, बिन्दर सिंह, रोमी, गुरदीप सिंह, गेजू सिंह के अलावा गुरजंट सिंह, अंमृत सिंह, गेजी सिंह, हाकम सिंह व वीरपाल कौर भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।