ब्लाक बठिंडा के सेवादारों ने किया 4 यूनिट रक्तदान

Blood Donation
पूज्य गुरु जी की रहमत कर रही कमाल: डेरा श्रद्धालु

पूज्य गुरु जी की रहमत कर रही कमाल: डेरा श्रद्धालु

बठिंडा (सच कहूँ/ सुखनाम)। मुश्किल वक्त में जरुरतमंदों के काम आना ही सच्ची इन्सानियत है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी निरंतर मानवता भलाई कार्यों को रफ्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लाक बठिंडा के चार सेवादारों द्वारा रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया। Blood Donation

इस बारे में जानकारी देते हुए रक्तदान समिति डेरा सच्चा सौदा ब्लाक बठिंडा के सेवादार तरसेम इन्सां और सेवादार गुरशरण इन्सां ने बताया कि मरीज रेश्मा रानी निवासी शाहपुर बेगू, जिला सरसा, हरियाणा जो कि पंजाब कैंसर केयर और मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल में उपचाराधीन है, को सर्बजीत इन्सां, राजा इन्सां और रोहित इन्सां ने रक्तदान किया। इसके अलावा मरीज पुनीत निवासी परसराम नगर के लिए गुरप्रीत इन्सां ने एसडीपीसी दान किए। इस मौके पर मरीजों के परिजनों ने रक्तदाताओं का तहदिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– 3 दिन के लिए दिल्ली ‘लॉक’! जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here