डेरा श्रद्धालुओं ने घायल गाय की संभाल कर दिखाई इन्सानियत, पहुंचाया गौशाला

Welfare Work
गाय को गौशाला पहुंचाते सेवादार।

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक समाना (Samana) व ब्लाक ललौछी के सेवादारों ने सड़क किनारे घायल पड़ी गाय की संभाल कर उसे गौशाला पहुंचाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी देते जोन 4 के प्रेमी सेवक शंटी इन्सां ने बताया कि अथक सेवादार मनोहर इन्सां देर शाम को गांव फतेह माजरी से गुजर थे, तो उनकी नजर सड़क किनारे पड़ी गाय पर गई, जब उन्होंने पास जाकर देखा उस गाय की हालत काफी दयनीय बनी हुई थी।

उन्होंने तुरंत ब्लाक समाना व ब्लाक ललौछी के गांव फतेह माजरी के सेवादारों को इस संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लाक समाना से सेवादार परमजीत इन्सां, सोनूं इन्सां, गुरमेल इन्सां व अनाथ गौशाला के सेवादार भगवान दास गाय को गौशाला में लेकर जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंच गए व गांव फतेह माजरी के सेवादारों की मदद से गाय को अनाथ गौशाला पहुंचाया।

सेवादारों का जितना धन्यवाद करें उतना कम: भगवान दास | (Welfare Work)

अनाथ गौशाला के सेवादार भगवान दास ने कहा कि धन्य हैं सेवादार जो दिन-रात मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब गाय संबंधी मुझे जानकारी मिली तो मैं तुरंत गांव फतेह माजरी पहुंचा तो मैंने देखा कि गांव के सेवादार पहले ही वहां पहुंचे हुए थे और गाय को हरा चारा खिला रहे थे। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि ऐसे सेवादार हों तो कोई चिंता की बात नहीं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार लगातार गायों की संभाल कर रहे हैं, जो कि काबिले तारिफ है। मैं और मेरी पूरी टीम इन सेवादारों को सैल्यूट करती है।

यह भी पढ़ें:– इनकम का कोई सोर्स नहीं, फैमिली आईडी में इनकम 2.50 लाख