
संगतपुरा (सच कहूँ/राहुल)। Sangatpura News: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सिरसा आगमन की अपार खुशी तथा बीरबल इन्सां के जन्मदिन और पिता जी के आगमन की खुशी में ब्लॉक संगतपुरा, जिला जींद में मानवता भलाई का सराहनीय कार्य किया गया। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए शशी बाला इन्सां एवं उनके परिवार द्वारा अनाथ वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को प्रेमपूर्वक भोजन करवाया गया, वहीं ईंट भट्ठे पर कार्यरत जरूरतमंद महिलाओं को शॉल व जुराबें तथा बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। इस सेवा कार्य से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर आत्मिक संतोष झलक उठा, जबकि भट्ठे पर कार्यरत परिवारों ने इस सेवा भावना की खुले दिल से सराहना की। Jind News
बीरबल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी के सिरसा आगमन की खुशी में मानवता भलाई करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। गुरु जी की शिक्षाएं हमें हर खुशी को सेवा से जोड़ना सिखाती हैं। वहीं शशी बाला इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने सिखाया है कि मानवता ही सच्चा धर्म है और जरूरतमंदों की सेवा से ही जीवन सार्थक बनता है। ब्लॉक प्रेमी सेवक सुनील इन्सां और ब्लॉक जिम्मेवार अशोक इन्सां ने इस सेवा कार्य को बताते हुए कहा कि गुरु जी की प्रेरणा से मानवता सेवा करना हर परिवार का कर्तव्य है। बच्चों और बुजुर्गों की मुस्कान हमारी मेहनत को सार्थक बनाती है।उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनो का पालन करते हुए हम सेवा कार्यों को निरंतर बढ़ाएंगे। इस तरह की सेवाएं समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। Jind News
यह भी पढ़ें:– Hydrogen Train News: जींद-सोनीपत के बीच चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में














