सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। Tree Plantation: पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर साध-संगत द्वारा 14 अगस्त को विश्व भर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में सोनीपत जिले में भी पौधे रोपित किए गये। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से वर्ष 2007 से पौधारोपण मुहिम का आगाज हुआ है जोकि निरंतर चल रही हैं। Sonipat News
 
 
 
 
गन्नौर जिले में 450 पौधे लगाए | Sonipat News
ब्लॉक (जिला सोनीपत)। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त महा में पूज्य गुरु जी के अवतार माह की खुशी में पौधारोपण किया। गन्नौर ब्लॉक में पौधारोपण चरिश्मी गांव के सरपंच ने पौधा लगाकर शुरूआत की। साध संगत ने 450 पौधे लगाए। वहीं खरखौदा ब्लॉक (जिला सोनीपत)। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त महा में पूज्य गुरु जी के अवतार माह की खुशी में पोधारोपण किया। खरखौदा ब्लॉक में पौधारोपण जाटोला गांव के सरपंच सुशील कुमार ने पौधा लगाकर शुरूआत करी। साध संगत ने 200 पौधे लगाए। गोहाना ब्लॉक, मुंडलाना ब्लॉक व् कथूरा ब्लॉक ने 1100 पौधे लगाए। Sonipat News
 
 
 
यह भी पढ़ें:– रोड़ी ब्लॉक के बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव अलीकां में पौधरोपण!















