विन्नीपैग/कनाडा(सच कहूँ/जीवन रामगढ़)। कनाडा के शहर विन्नीपैग की साध-संगत की ओर से आज डेरा सच्चा सौदा का ‘रूहानी स्थापना दिवस और जाम-ए-इन्सां गुरू का’ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके उपस्थित बच्चों ने केक काटा और समूह साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्य करने का प्रण लिया। इस संबंधी विन्नीपैग के भंगीदास अमनप्रीत इन्सां, सिकंदर इन्सां, हैपी इन्सां, तेजिन्दर इन्सां ने बताया कि दुनिया भर में अलग-अलग देशों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस अलग-अलग तरीकों से मना रही है। जिसके अंतर्गत ही कनाडा के सीटी विन्नीपैग में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने आज कम्युनिटी हॉल में डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।
इससे पहले डेरा श्रद्धालुओं की ओर से रक्तदान किया गया और शाम के फंक्शन की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर बच्चों द्वारा केक काट कर की गई। उन्होंने बताया कि उपस्थित साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के नेतृत्व में मानवता भलाई कार्य जारी रखने और जरूरतमंदों की मदद का प्रण भी लिया और गुरू प्रेम में शब्दवाणी पर साध-संगत ने डांसकर खुशियों का इजहार भी किया। इसके अलावा साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा रचित ग्रथों में से शब्द बोलकर गुरूयश गाया। कार्यक्रम के अंत में समूह साध-संगत ने प्रसाद और लंगर ग्रहण किया। इस मौके कुलदीप इन्सां, सुख इन्सां, जसविन्दर इन्सां, इंद्रजीत इन्सां, गुरजीत इन्सां, सपना इन्सां सहित समूह साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















