इंग्लैंड की साध-संगत ने करनाल के बस स्टैंड में लगवाया वाटर कूलर

लंदन/करनाल (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रह रही साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है। साध-संगत जहां विदेशों में रहकर मानवता भलाई के कार्य कर जरुरतमन्दोंं तक राहत पहुंचा रही है, वहीं डेरा श्रद्धालु अपने देश भारत के लोगों की तकलीफ को समझते हुए मानवता भलाई के कार्यों को भी अंजाम दे रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यों के तहत इंग्लैंड की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग और साध-संगत द्वारा करनाल के पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर लगवाया गया है।

इस संबंधी जानकारी देते साध-संगत इंग्लैंड के जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि करनाल के डेरा श्रद्धालु जो बस स्टैंड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ने उनको यात्रियों के लिए ठंडे पानी के प्रबंध करने संबंधी बताया। साध-संगत ने विचार-विमर्श कर उक्त मानवता भलाई के कार्य को करने के लिए सहमति जताते वहां वाटर कूलर स्थापित करवाया। बस स्टैंड पर रोजाना बड़ी संख्या में आने वाले यात्री इस कूलर से ठंडा पानी पीकर आपनी प्यास बुझा रहे हैं। इस मौके पर बस स्टैंड के जीएम कुलदीप सिंह ने साध-संगत द्वारा किए गए इस मानवता भलाई के कार्य की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने पूज्य गुरू जी का भी तहेदिल से धन्यवाद किया, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों में दिन रात जुटी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।